बरेली:जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में 19 मई को अपनेमौसा के घर शादी समारोह में शामिल होने आई 11 साल की मासूम हिमानी को गोली लगी थी. गंभीर रूप से घायल हिमानी का इलाज चल रहा था. शनिवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
शादी की खुशियां मातम में बदली
मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, भारत नाम के शख्स के घर में 19 मई को शादी समारोह का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में बदायूं के रहने वाले उनके रिश्तेदार अवधेश कुमार अपने परिवार के साथ आए थे. बताया जा रहा है कि शाम के समय जब शादी का प्रोग्राम चल रहा था, तभी युवक धीरेंद्र शर्मा ने तमंचे से गोली चलाई वह गोली 11 साल की हिमानी को लग गई. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मासूम को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार शाम उसकी मौत हो गई.