बरेली: जिले में कोरोना से हुई पहले मरीज की मौत के बाद क्वारंटाइन किए गए परिवार के 11 सदस्यों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. सभी सदस्यों को बीती रात अस्पताल से घर पहुंचाया गया. डिस्चार्ज होने के बाद सभी ने अस्पताल के स्टाफ की तारीफ करते हुए धन्यवाद कहा.
दरअसल, जिले में बीते दिनों एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतक के परिवार के सभी 11 सदस्यों को भोजीपुरा के राममूर्ति अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था. उन सभी के स्वस्थ होने पर शनिवार को सभी 11 सदस्यों को डिस्चार्ज कर दिया गया.