उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए एक ही परिवार के 11 सदस्य हुए डिस्चार्ज - ram murti hospital in bareilly

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में क्वारंटाइन किए गए एक ही परिवार के 11 सदस्यों को रविवार को क्वारंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया. ये सभी सदस्य कोरोना संक्रमित मृतक के परिवार के थे. कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद सभी को क्वारंटाइन किया गया था.

11 quarantine people of same family discharged from ram murti hospital in bareilly
11 quarantine people of same family discharged from ram murti hospital in bareilly

By

Published : May 11, 2020, 7:13 PM IST

बरेली: जिले में कोरोना से हुई पहले मरीज की मौत के बाद क्वारंटाइन किए गए परिवार के 11 सदस्यों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. सभी सदस्यों को बीती रात अस्पताल से घर पहुंचाया गया. डिस्चार्ज होने के बाद सभी ने अस्पताल के स्टाफ की तारीफ करते हुए धन्यवाद कहा.

दरअसल, जिले में बीते दिनों एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतक के परिवार के सभी 11 सदस्यों को भोजीपुरा के राममूर्ति अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था. उन सभी के स्वस्थ होने पर शनिवार को सभी 11 सदस्यों को डिस्चार्ज कर दिया गया.

इस दौरान अस्पताल के स्टाफ ने पुष्पवर्षा कर परिवार का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. अस्पताल स्टाफ की तरफ से मिले सत्कार से परिवार के लोग खुश दिखे. उन्होंने राममूर्ति अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद कहते हुए स्टाफ की तारीफ भी की.

इसे भी पढ़ें-आगरा: प्रसूताओं ने अस्पताल के गेट पर दिया 3 बेटियों को जन्म, देवदूत बनीं महिलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details