उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 11 घायल - मीरगंज थाना क्षेत्र

यूपी के बरेली में दो पक्षों के खूनी संघर्ष में 11 लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
घायल.

By

Published : Oct 10, 2020, 8:50 AM IST

बरेली:जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पल्था में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान घरों में घूसकर चाकू, तलवारों से हमला के बाद फायरिंग की गई. इस पूरे घटना में रोडवेज बस चालक सहित 11 लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दो एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार, रोडवेज के बरेली डिपो के बस चालक बलवंत एवं महेंद्र के घर आमने-सामने हैं. शुक्रवार की रात 9:30 बजे कुछ लोग गाली-गलौज कर रहे थे. गाली-गलौज का विरोध करने पर दोनों के परिजनों में भिड़ंत हो गई. दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडे, चाकू और तलवार से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. कुछ लोगों ने फायरिंग भी की. घरों में घूसकर महिलाओं को पीटा गया और तोड़फोड़ की गई.

झगड़े में रोडवेज बस चालक बलवंत, कृष्णपाल, सुरजीत, रामस्वरूप और अशरफी लाल घायल हो गए. दूसरे पक्ष के महेंद्र पाल, सोनू, शकुंतला देवी एवं जबर सिंह घायल हो गए. सूचना मिलने पर 112 की दो गाड़ी एवं थाना पुलिस मौके पर पहुंच गईं. घायल बलवंत ने बताया कि हम लोग अपने घर में बैठे खाना खा रहे थे. इसी दौरान महेंद्र के परिजन झगड़ा करने लगे. उन्होंने हल्द्वानी से आए चचेरे भाई सुरजीत के सिर में तलवार मार थी, जिससे घायल हो गया.

दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घायल महेंद्र ने बताया कि घटना के समय वह गांव में अपने भाई के घर माता-पिता से मिलने गया था. घर लौटा तो उनके ऊपर बलवंत के परिजनों ने तलवार से हमला कर दिया. घायल सोनू ने बताया कि वे लोग पैर, हाथ और सीने में चाकू मारे हैं. दूसरे पक्ष के लोग उनकी मां और दीदी को गालियां दे रहे थे. विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया. मां को बेरहमी से पीटा है. घायल छोटे लाल ने बताया कि झगड़ा होने पर वह बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उनके सिर में तलवार मार दी गई. झगड़ा क्यों हुआ पता नहीं चला है. थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शराब के नशे में एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में मारपीट करने लगे. दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. फायरिंग की कोई मामला सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details