उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: स्वाइन फ्लू की शिकार हुई 11 माह की बच्ची, वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज

उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी 11 माह की बच्ची में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद बरेली के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. बच्ची को गंभीर हालत में जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची के फेफड़े में छेद है. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.

11 month old girl suffers from swine flu in bareilly
बरेली में बच्ची में स्वाइन फ्लू की पुष्टि.

By

Published : Feb 28, 2020, 3:26 AM IST

बरेली:जनपद में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी 11 माह की बच्ची में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. बच्ची को गंभीर हालत में रामपुर गार्डन स्थित रवि खन्ना हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

निजी अस्पताल में बच्ची का चल रहा इलाज.

बच्ची का इलाज कर रहे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि खन्ना का कहना है कि बच्ची की उम्र 11 महीने है और उसकी हालत नाजुक है. बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया है. उसके फेफड़ों में भी स्वाइन फ्लू की वजह से छेद हो गया है. उन्होंने बताया कि बच्ची का इलाज पहले उत्तराखंड में चल रहा था, लेकिन हालत ज्यादा नाजुक होने पर उसे हमारे हॉस्पिटल में रेफर किया गया, क्योंकि शुरुआत में ये पता नहीं चल सका कि बच्ची को क्या बीमारी है.

रवि खन्ना ने बताया कि बच्ची को शुरू में तेज बुखार था और दवा देने के बावजूद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था, जिसके बाद उसका सैम्पल जांच को भेजा गया, जिसमें पता चला कि बच्ची को स्वाइन फ्लू है.
सीएमओ विनीत शुक्ला ने बताया कि जिले में अब तक एक भी स्वाइन फ्लू का मामला सामने नहीं आया है. जिस बच्ची में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, वो बच्ची उत्तराखंड के रुद्रपुर की है. उनका कहना है कि अगर किसी को सर्दी जुकाम बुखार है और वो सही नहीं हो रहा है तो उसकी जांच जरूर करवाएं. इसके अलावा रोगी को छूने, हाथ मिलाने, गले मिलने से फैलता है.
ये भी पढ़ें:बरेली: ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर छात्रा दे रही परीक्षा, लोग कर रहे जज्बे को सलाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details