भाजपा विधायक की बेटी ने दलित युवक से की शादी, कहा- पापा हमें जान से मार देंगे - bareilly bjp mla
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में युवती ने परिजनों के मर्जी के खिलाफ शादी कर ली है, जिसके बाद वो अपने जान की खतरा बताते हुए एसएसपी और मीडिया से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
![भाजपा विधायक की बेटी ने दलित युवक से की शादी, कहा- पापा हमें जान से मार देंगे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3805400-thumbnail-3x2-image.jpg)
विधायक की बेटी का वीडियो वायरल.
बरेली:सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक युवती खुद को भाजपा विधायक की बेटी बता रही है. इस युवती ने प्रेम विवाह किया है. इस वीडियो में युवती ने अपनी जान को खतरा बताया है. युवती का कहना है कि उसके परिजन इस शादी के खिलाफ हैं. जिसको लेकर युवती के पिता ने इन दोनों के पीछे अपने गुर्गे लगा दिए हैं.
विधायक की बेटी का वीडियो वायरल.
- युवती की माने तो कुछ दिन पहले उसने दलित युवक से शादी कर ली है.
- इस बात की जानकारी भाजपा विधायक को पता चली तो उन्होंने अपने गुर्गों को उनके पीछे लगा दी.
- इससे परेशान होकर युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
- युवती का कहना है कि उसके घर वाले शादी के खिलाफ हैं.
- वहीं इसी वीडियो में युवती के पति का कहना है कि वह दलित समाज का है. इसलिए युवती के परिजन शादी के खिलाफ हैं.
Last Updated : Jul 11, 2019, 11:57 AM IST