बरेली :जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला जेल से 100 बंदियों को 60 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है. कोर्ट से अंतरिम जमानत पर छोड़े गए ये वह बंदी हैं जिनके केस का कोर्ट में ट्रायल चल रहा है. उन पर गंभीर आरोप भी नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें-आर्थिक तंगी से परेशान पति ने पूरे परिवार को खिलाया जहर, पत्नी और 1 बच्ची की मौत
अंतरिम जमानत पर छोड़ा
जिला जेल में बंदी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर ठीक भी हो चुके है. लगातार जेल में बंद बंदियों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इसी खतरे को कम करने के लिए कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश की जेलों से विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा जा रहा है. इससे पहले भी 235 बंदियों को कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते अंतरिम जमानत पर छोड़ा जा चुका है.