उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: सेंट्रल जेल में कैदी और स्टाफ समेत 100 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव - कोरोना पॉजिटिव मरीज

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की सेंट्रल जेल में 100 कैदी और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

etv bharat
सेंट्रल जेल में कैदी और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Aug 11, 2020, 5:01 PM IST

बरेली:जिले में बनी सेंट्रल जेल में 100 कैदी और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव का भी कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है. इसके अलावा एक कैदी की कोरोना से मौत भी हो चुकी है और सेना के भी 3 दर्जन सैनिक कोरोना की चपेट में आ चुके है. जिनका मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमण
सेंट्रल जेल में भी इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रही है. जेल में पिछले 24 घंटे में जेल स्टाफ समेत 91 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 5 दिन पहले जेल में एक कैदी की कोरोना से मौत हो गई थी, जिसके बाद 2 दिन से लगातार मेडिकल और मोबाइल यूनिट भेजकर कैदियों और वहां के स्टाफ के लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है.

2,200 कैदी जेल में हैं बंद
सेंट्रल जेल में करीब 2,200 कैदी बंद हैं. इनमें कुछ कुख्यात अपराधी तो कई आतंकवादी भी बंद हैं. सेंट्रल जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव भी बंद है. उन्होंने बताया कि बबलू श्रीवास्तव का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. जेल के सभी स्टाफ और कैदियों का कोविड-19 टेस्ट करवाया जाएगा.

24 घंटों में 6 मरीजों की मौत
जिले में पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं अब तक कोरोना से कुल 86 लोगों की मौत हो चुकी है. 4000 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है, जबकि पूरे जिले में 1,815 एक्टिव केस है. एक हजार से अधिक लोगों को होम आइसोलेट भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details