उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए चेहरे को चुनाव में जिताना चाहती है जनता: तनुज पुनिया

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तनुज पुनिया एक बार फिर जैदपुर विधानसभा से उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में उतर रहे है. बीते लोकसभा चुनाव में बाराबंकी सीट पर तनुज पुनिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

By

Published : Sep 17, 2019, 2:37 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 2:43 PM IST

ईटीवी भारत से बातचीत करते तनुज पुनिया.

बाराबंकी: चुनावी मैदान में एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया उतरे हैं. जिले के जैदपुर विधानसभा से उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने तनुज पुनिया पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. हालांकि तनुज पुनिया 2017 में इसी विधानसभा से वर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत से चुनाव हार चुके हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते तनुज पुनिया.

तनुज पुनिया ने बताया कि इस बार क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मुद्दे नहीं है. जनता के ऊपर स्थानीय मुद्दे हावी हैं और क्योंकि सरकार बदलनी या बिगड़नी नहीं है, इसलिए जनता किसी नए व्यक्ति को अवसर देने के मूड में दिखाई दे रही है. वह जैदपुर विधानसभा चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों के मुद्दे एवं विकास के मॉडल पर लड़ेंगे.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में तनुज पुनिया ने बताया कि

  • इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दे नहीं है, इसका उन्हें फायदा मिलेगा.
  • वह जनता के मुद्दों को लगातार उठाते रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार उठाते रहेंगे.
  • कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है और इस बार भी जनसमस्याओं के निदान को लेकर मैदान में आई है.
  • इस बार सरकार बदलनी नहीं है इस वजह से जनता किसी नए व्यक्ति को, नए चेहरे को चुनाव में जिताना चाहती है.

किसानों की समस्या को लेकर बताया कि

  • मेंथा की खेती करने वाले किसानों पर डबल टैक्स लगाया जाता है.
  • इस मुद्दे को उनके पिता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर पीएल पुनिया संसद में भी उठा चुके हैं.
  • मेंथा की खेती करने वाले किसानों पर लगभग 14 परसेंट टैक्स लगाया जा रहा है.
  • शिक्षा के मुद्दे पर भी कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने अपनी राय रखी और बच्चियों के लिए उनके नजदीक में विद्यालय खोलने का मुद्दा उठाया.
  • जैदपुर महिला पॉलिटेक्निक का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाने की बात कही.
Last Updated : Sep 17, 2019, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details