उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: जैदपुर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी, हरकत में आया प्रशासन - उपचुनाव की अधिसूचना जारी

यूपी के बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा में उपचुनाव होना है. अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. जैदपुर विधानसभा में होने वाले इस उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरु हो जाएगी.

जैदपुर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी

By

Published : Sep 22, 2019, 5:53 PM IST

बाराबंकी:जनपद के जैदपुर विधानसभा के होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है. उपचुनाव की अधिसूचना का उल्लंघन न हो इसके लिए टीमों का गठन कर निगरानी शुरू कर दी गई है. चुनाव के दौरान पड़ने वाले ऐतिहासिक देवां मेला समेत कई त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विशेष तैयारियां की हैं.

जैदपुर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी.
जैदपुर विधानसभा में होगा उपचुनाव
  • शनिवार को उपचुनावों की अधिसूचना जारी होते ही बाराबंकी जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.
  • आदर्श चुनाव आचार संहिता के शत प्रतिशत अनुपालन के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है.
  • उपचुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 30 सितम्बर तक चलेगी.
  • शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के चलते नामांकन का कार्य नहीं होगा.
  • उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.
  • इस दौरान 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे ऐतिहासिक देवां मेला समेत कई त्योहार भी पड़ेंगे.
  • जैदपुर विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव के लिए 282 मतदान केंद्र और 445 मतदेय स्थल बनाये गए हैं .
  • इस उपचुनाव में कुल 379754 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details