बाराबंकी:जैदपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. 269 विधानसभा जैदपुर उपचुनाव के शुरुआती रुझान में समाजवादी पार्टी के गौरव कुमार रावत फिलहाल साढे़ छह हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 2017 के विधानसभा आम चुनाव में पहली बार भाजपा ने इस विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. इसके पहले 269 विधानसभा जैदपुर पर बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का कब्जा रहा है.
बाराबंकी विधानसभा उपचुनाव: जैदपुर सीट पर समाजवादी पार्टी आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर
यूपी के बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. मतगणना के शुरुआती रुझान में समाजवादी पार्टी के गौरव कुमार आगे चल रहे हैं. बता दें कि 2019 के लोकसभा आम चुनाव में उपेंद्र सिंह रावत के सांसद चुन लिए जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी.
पहली बार भाजपा के उपेंद्र सिंह रावत 2017 में विधानसभा जैदपुर से चुनाव जीते थे. 2019 के लोकसभा आम चुनाव में उपेंद्र सिंह रावत के सांसद चुन लिए जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी उपचुनाव: जैदपुर सीट पर मतगणना जारी, कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत का किया दावा
उपचुनाव में इस सीट से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, बहुजन समाज पार्टी से अखिलेश आंबेडकर, भाजपा से अंबरीश रावत और सपा से गौरव रावत चुनावी मैदान में हैं. जैदपुर विधानसभा सीट पर यादव, कुर्मी, रावत और मुसलमान मुख्य रूप से प्रभावशाली वोटर हैं.