बाराबंकी:जनपद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें युवक असलहा लहराते हुए नजर आ रहा है. इतना ही नहीं बल्कि वह महिलाओं से अभद्रता से बात करते हुए भी दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो रामनगर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर मजरे सुल्तानपुर गांव का बताया जा रहा है. युवक द्वारा धमकाए जाने पर एक महिला द्वारा भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते सुना जा सकता है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नही करता है.
जानकारी के मुताबिक, असलहा लहराने वाला युवक सचिन श्रीवास्तव पुत्र राकेश कुमार है, जो शुक्रवार की देर रात शराब के नशे में गांव पहुंचा और गांव के ही रामपाल वर्मा पुत्र छोटेलाल पर अभद्र टिप्पणियां करने लगा. रामपाल के विरोध करने पर वह घर से पिस्टल ले आया और हंगामा करते हुए धमकी देने लगा. रामपाल के घर की महिलाएं आगे आई और उसे समझाने लगी. लेकिन वह धमकाता रहा.