बाराबंकी:जिले की सीमा से होकर अयोध्या को जाती हुई डबल शारदा सहायक नहर जानलेवा साबित हो रही है. दरियाबाद के हरबसपुर के पास नहर पुलिया पर रेलिंग न होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. सोमवार को बाइक समेत एक युवक शारदा सहायक नहर में गिरने से डूब गया. ग्रामीणों ने बाइक को तो निकाल लिया, लेकिन युवक की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें-बाइक सहित माइनर में गिरने से आलू व्यापारी की मौत
बाइक समेत नहर में गिरा युवक
इस नहर पर पुलिया की रेलिंग टूटने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. कुछ दिन पहले सेमोर गांव के निवासी की इसी नहर में बाइक समेत गिरने से मौत हो गई थी. सोमवार को मक्का पुरवा गांव में रिश्तेदारी में रह रहे 45 वर्षीय बलराम वर्मा बारिनबग किसी काम से जा रहा था. अचानक बाइक शारदा सहायक नहर में गिरने से वह डूब गया. ग्रामीणों ने बाइक को किसी तरीके से नहर से बाहर निकाल लिया. युवक की तलाश जारी है. दरियाबाद कोतवाल सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि गोताखोरों को बुलाया गया है. गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है.