मकबरे में मिला अज्ञात युवक का शव,छानबीन में जुटी पुलिस - Dead body found under suspicious circumstances
बाराबंकी में मकबरे के अंदर एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. युवक की शिनाख्त अभीं नहीं हो सकी है. ग्रामीणों के मुताबिक युवक कुछ दिनों से गांव के आस-पास देखा जा रहा था.
बाराबंकी: जिले में असंदरा थाना क्षेत्र के पूरे बेलांव गांव में मकबरे के अंदर एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाए जाने से हड़कंप मच गया. युवक की शिनाख्त न होने से उसका पोस्टमार्टम अभी तक नहीं किया जा सका है. फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.
युवक मकबरे में कैसे पहुंचा ये पहेली बना हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक युवक कुछ दिनों से गांव के आस-पास देखा जा रहा था, लेकिन वो कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी नहीं हो सकी. युवक की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.