बाराबंकी:लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों के विरोध में मंगलवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. यूथ जिलाध्यक्ष सिकंदर अब्बास की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम मंत्री का पुतला जलाने का प्रयास किया.
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन - पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी
यूपी के बाराबंकी में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर युवा कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम मंत्री का पुतला जलाने का प्रयास किया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोककर पुतला छीन लिया.
कांग्रेसियों के इस प्रदर्शन की भनक लगते ही पुलिस कार्यालय पहुंच गई. जैसे ही कार्यकर्ता पेट्रोलियम मंत्री का पुतला लेकर नीचे उतरे पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के इस रवैये पर नाराजगी जताई. आरोप लगाया है कि सरकार आम जनता की आवाज दबाना चाहती है.
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप
पुतला छीनने के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की हुई. गुस्साए कार्यकर्ता छाया चौराहे पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार आम जनता की आवाज को दबाना चाह रही है.