बाराबंकीः युवक ने अपने एक रिश्तेदार महिला को फर्जी ढंग से अपनी मां बनाकर उसका केसीसी कार्ड बनवाया और फिर बैंक से 6 लाख 37 हजार रुपये निकाल लिए. असली मां की शिकायत पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो इस गोरखधंधे का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी पुत्र और नकली मां को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने बैंक पासबुक, आधार कार्ड और तमाम फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
बैंक फ्रॉड मामले में नकली मां और बेटा गिरफ्तार. असली मां की शिकायत पर खुली पोल
रामनगर थाना क्षेत्र के गजियापुर निवासी रामदुलारी पत्नी मंशाराम के चार बेटे हैं. रामदुलारी अपने बेटे ललित के साथ रहती हैं. इसलिए वह सारी सम्पत्ति ललित के नाम करना चाहती थीं. उसका दूसरा बेटा सन्यासी बन गया है, तीसरा बेटा गांव में उससे अलग रहता है, जबकि चौथा बेटा रामनारायन लखनऊ में रहता है.
रिश्तेदार महिला को मां बनाकर बनवाया दस्तावेज
लखनऊ में रहने वाले बेटे रामनारायन को जब ये पता चला कि उसकी मां राम दुलारी सम्पत्ति ललित के नाम कर देगी और उसे सम्पत्ति में हिस्सा नहीं मिलेगा, तो उसने साजिश की. योजना बनाकर उसने अपनी ममेरी सास राजरानी को योजना में शामिल किया. रामनारायन ने राजरानी को रामदुलारी बनाकर उसके नाम से फर्जी आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेज बनवाये. ये सारे दस्तावेज बनवाते समय वह हर जगह राजरानी को राम दुलारी बनाकर प्रस्तुत करता रहा. इसी आधार पर राम दुलारी के नाम से जमीन के दस्तावेज के आधार पर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स शाखा नाका सतरिख से 9 लाख 37 हजार लिमिट का किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाया और फिर उसमें से 6 लाख 37 हजार रुपये निकाल कर दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया.
पहले भी कर चुका है धोखाधड़ी
इससे पहले भी वर्ष 2018 में हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित राम दुलारी की 25 बीघा जमीन को रामनारायन ने राजरानी को फर्जी राम दुलारी दिखाकर करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये में बेंच दिया था.