बाराबंकीः जिले में जामुन की टहनियां काटने को लेकर दो भाइयों में विवाद हुआ. इससे नाराज छोटे भाई ने बांके से बड़े भाई की हत्या कर डाली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जामुन की टहनियां काटने को लेकर भाइयों में हुआ विवाद, छोटे ने बड़े भाई को मार डाला - Crime news
बाराबंकी में जामुन की टहनियां काटने को लेकर दो भाइयों में विवाद हुआ. इससे नाराज छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर डाली.
देवां थाना क्षेत्र के हुसैनमऊ गांव में रविवार को राजेन्द्र का बड़े भाई नौमिलाल से जामुन की टहनियां काटने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते राजेन्द्र ने बड़े भाई नौमिलाल पर बांके से हमला कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल नौमिलाल को सीएचसी ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एडिशनल एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे सम्पत्ति का विवाद है. पिछले काफी समय से दोनों भाइयों के बीच सम्पत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को राजेन्द्र जामुन के पेड़ की टहनियों को काट रहा था. बड़े भाई नौमीलाल ने इसे लेकर मना किया तो राजेंद्र ने गुस्से में उस पर बांके से हमला कर दिया. नौमिलाल मौके पर ही गिर पड़ा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक राजेंद्र के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप