बाराबंकी: मजदूरी करने मलेशिया गया उत्तरप्रदेश के बाराबंकी का एक युवक एजेंट की ठगी का शिकार हो गया है. युवक को न तो वहां कोई काम मिल रहा है और न ही खाने-रहने के पैसे दिए जा रहे हैं.युवक वहां फंसकर रह गया है. वह मलेशिया से वापस आना चाहता है लेकिन उसके पास पैसे नही हैं. उसकी पत्नी ने धोखाधड़ी करने वाले एजेंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर पति को वापस बुलाने की गुहार लगाई है.
पत्नी से लगाई मदद की गुहार.
थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक नगर कोतवाली के घोसियाना निवासी मो. वाजिद को यही के लखपेड़ाबाग निवासी जुल्फिकार अंसारी नामक एक एजेंट ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपये लिए थे. उसे मलेशिया में नौकरी दिलाने का वादा किया था.
एजेंट ने वाजिद को बीती नौ मई को मलेशिया भेजा था. एजेंट जुल्फिकार ने उसको बताया था कि उसका प्लेन का टिकट भारत से मलेशिया का है जबकि उसे पहले भारत से बैंकाक, बैंकाक से थाईलैंड भेजा गया फिर थाईलैंड से पानी के जहाज से उसे मलेशिया भेजा गया.
मलेशिया पहुंचने पर वाजिद को पता चला कि उससे झूठ बोलकर और धोखा देकर भेजा गया है. वाजिद को आज तक न तो कोई काम दिया गया और न ही खाने और रहने का कोई खर्च. परेशान वाजिद ने अपनी पत्नी समीरा को पूरा वाकया फोन से बताया और उसने बताया कि एजेंट जुल्फिकार ने उसके साथ धोखाधड़ी की है.
वाजिद ने पत्नी से कहा कि किसी तरह उसे वापस बुला लो.पति की परेशानी सुनकर समीरा के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसके पति कर्ज लेकर किसी तरह परिवार का पेट पालने के मकसद से मलेशिया गए थे. पति की परेशानी सुनकर पत्नी समीरा ने किसी तरह कर्ज लेकर 20 हजार रुपये पति के एक जानने वाले के खाते में भेजे ताकि उनको खाने की दिक्कत न हो.
पति के मलेशिया में फंस जाने पर उसने एजेंट जुल्फिकार अली अंसारी के विरुद्ध नगर की बड़ेल चौकी में 05 जुलाई को शिकायत की. चौकी इंचार्ज ने जुल्फिकार को लाकर सामना कराया. आरोपी एजेंट ने वादा किया कि वह एक महीने के अंदर वाजिद को वापस बुला लेगा और 01 लाख 20 हजार रुपये भी वापस कर देगा लेकिन आज तक उसने कुछ भी नही किया.
एक हफ्ता पहले वाजिद ने फोन कर पत्नी को बताया कि जिस कमरे में वह रह रहा है उसको खाली कराया जा रहा है. ये सुनकर पत्नी बेचैन हो गई और उसने पुलिस कप्तान से पति को वापस बुलाने की गुहार लगाई. एसपी के निर्देश पर पत्नी समीरा की तहरीर पर नगर कोतवाली में एजेंट जुल्फिकार अली अंसारी के विरुद्ध धारा 420 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है. नगर कोतवाल संजय मौर्या ने बताया कि आरोपी एजेंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
ये भी पढे़ंः बाराबंकी में नाम और धर्म बदलकर युवती को ब्लैकमेल कर रहा था सिपाही, गिरफ्तार
ये भी पढे़ंः किशोरियों के साथ दुष्कर्म से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में दोषियों को सजा