बाराबंकीः खेत में बथुई के साग बीनने गई एक बालिका को युवक ने अकेला पाकर दबोच लिया. युवक ने उससे दुष्कर्म किया. घर लौटकर बालिका ने परिजनों को आपबीती सुनाई.
परिजनों की सूचना पर कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा और एसएसआई संजय सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बालिका को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है.
एएसपी पुणेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना के बाद थाने की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.