उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, एक घायल - बाराबंकी में गोली मारकर युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कुछ युवकों ने एक शख्स की घर से बुलाकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 1, 2020, 2:32 PM IST

बाराबंकी: जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक पोल्ट्री फार्म पर बीती रात एक युवक हत्या का मामला सामने आया है. घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

जानकारी देते पुलिस कप्तान.

गोली मारकर युवक की हत्या

हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बरांवा गांव के बाहर दिलीप शुक्ला का पोल्ट्री फार्म है. बीती रात यहां गांव के ही अमित सिंह पुत्र साहब बख़्श सिंह की हत्या कर दी गई, जबकि एक दूसरा युवक कुलदीप तिवारी गोली लगने से घायल हो गया. मृतक अमित सिंह के भाई आकाश सिंह ने आरोप लगाया कि दिलीप शुक्ला ने उसके भाई अमित को रात में फोन करके अपने पोल्ट्री फार्म पर बुलाया था. भाई अमित के साथ गांव के ही कुलदीप तिवारी भी फार्म पर गए थे. आरोप है कि फार्म पर पहले से ही 6-7 लोग मौजूद थे. इन सभी ने मिलकर अमित की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कुलदीप तिवारी की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुरानी बात को लेकर हुआ विवाद

पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले सभी नई उम्र के लड़के हैं. पोल्ट्री फार्म पर सभी ने मिलकर शराब पी, फिर पूर्व की किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ और ये घटना हुई. पुलिस कप्तान ने बताया कि फिलहाल मृतक अमित के परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details