बाराबंकीः जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र के हरबंसपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर में सेमोर गांव निवासी लल्लन बाइक समेत नहर में गिर गया. ग्रामीणों ने किसी तरीके से बाइक को नहर से निकाल लिया. वहीं खबर लिखे जाने तक युवक का कहीं कोई पता नहीं चल सका.
बाराबंकीः शारदा सहायक नहर में बाइक सवार युवक गिरा, तलाश जारी - बाइक सवार गिरा नदी में
यूपी के बाराबंकी जिले में शारदा सहायक नहर में एक युवक बाइक समेत गिर गया. ग्रामीणों ने किसी तरह बाइक को नहर से निकाल लिया, लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला. बताया जाता है कि युवक ससुराल से पत्नी को लेकर वापस लौट रहा था. तभी यह हादसा हो गया.
बताते चलें कि सेमोर गांव निवासी लल्लन पुत्र रणबहादुर सिंह अपनी ससुराल रायबरेली गया हुआ था. वहां से पत्नी को लेकर आ रहा था कि बाइक अचानक शारदा सहायक नहर में और पत्नी सड़क पर गिर गई. फिलहाल स्थानीय प्रशासन के सहयोग से लल्लन की लाश को गोताखोरों की मदद से खोजा जा रहा है, लेकिन अभी तक गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिल सकी है, जिससे परिजनों का बुरा हाल है.
वहीं युवक के पिता रण बहादुर सिंह ने बताया कि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. वहीं सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय अधिकारी पंकज सिंह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. फिलहाल प्रशासन अपनी तरफ से शव ढूंढने का प्रयास कर रहा है. इस घटना के बाद सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है, क्योंकि नहर पर जो रेलिंग होनी चाहिए थी वह नहीं है. रेलिंग न होने के कारण यह घटना हुई है.