बाराबंकीःजिले के नगर कोतवाली में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. क्षेत्र के केवाड़ी गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर मंगलवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मामला बढ़ता देख डरकर भागा युवक पास के ही एक तालाब में जा गिरा. जहां उसकी डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्रामीणों के अनुसार, गांव का रहने वाले युवक जसीम का गांव की ही एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी से नाराज होकर मंगलवार को दूसरे पक्ष के कुछ लोग आक्रोशित हो गए. इसके चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में धक्का मुक्की और मारपीट भी हुई. इस दौरान जसीम वहां से भागा और भागते वक्त एक तालाब में गिर गया. काफी देर तक जब युवक का पता नहीं चला, तब किसी ने पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक जसीम के शव को तालाब से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.