बाराबंकी: बाराबंकी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. मामले पर मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत - संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उसी गांव का रहने वाले व्यक्ति ने उसकी हत्या की है.
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
जानें पूरा मामला
- मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव के रहने वाले प्रताप की बीते शुक्रवार दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- परिजनों का कहना है कि उसी गांव का रहने वाला मनोज कुमार उसे अपने साथ ले गया था.
- उसके कुछ देर बाद प्रताप घर वापस लौटा, लेकिन कुछ समय बाद ही उसे खून की उल्टियां होने लगी.
- परिजन, प्रताप को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि तभी रास्ते भी उसने दम तोड़ दिया.
- परिजनों का आरोप है कि प्रताप को शराब में कुछ मिलाकर पिला दिया गया, जिससे उसको खून की उल्टियां हुई और मौत हो गई.
- परिजनों का कहना है कि मनोज ने प्रताप की जमीन का इकरारनामा करा रखा था लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई है.