उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोधेश्वर महादेवा धाम में दर्शन करने आया था युवक, डूबकर मौत - युवक की डूबकर मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सावन के दूसरे सोमवार के दिन लोधेश्वर महादेवा धाम में दर्शन करने पहुंचा एक युवक तालाब में नहाने गया था, जहां वह डूब गया.

युवक की डूबकर मौत
युवक की डूबकर मौत

By

Published : Aug 2, 2021, 3:36 PM IST

बाराबंकी: रामनगर के लोधेश्वर महादेवा धाम में सावन के दूसरे सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान नहाते समय एक श्रद्धालु डूब गया, जिसका शव सुबह तालाब में उतराते हुए दिखाई दिया. तालाब में शव उतराते देखकर मेले में आए लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस प्रशासन ने शव को तालाब से निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय जितेंद्र थाना फतेहपुर ग्राम बनियानी का निवासी था. वह अपने साथियों के साथ सावन के दूसरे सोमवार के दिन लोधेश्वर महादेवा धाम में जल चढ़ाने के लिए रात में पैदल ही आया हुआ था. जल चढ़ाने से पहले श्रद्धालु तालाब में नहाते हैं. इसके बाद में भोलेनाथ के दरबार में जल ले जाकर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना की मन्नत मांगते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details