बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अमेठी की जनता पर विश्वास नहीं है. उन्हें तो चांद-सितारों पर विश्वास है. दरियाबाद विधानसभा 54 लोकसभा फैजाबाद का हिस्सा है. राहुल गांधी को अमेठी, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता पर भी विश्वास नहीं है, इसीलिए वह केरल चुनाव लड़ने गए.
राहुल गांधी को अमेठी की जनता पर नहीं, चांद-सितारों पर विश्वास है : योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बाराबंकी के टिकैतनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने राहुल गांधी के ऊपर राजनीतिक हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी की जनता और अमेठी के लोगों का अपमान किया है.
भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ
और क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
- राहुल गांधी ने अमेठी की जनता और अमेठी के लोगों का अपमान किया है.
- वह चुनाव हार रहे हैं, इसीलिए यहां से भागे हैं.
- राहुल गांधी की केरल की सभा में जिस प्रकार से चांद-सितारे के झंडे दिखाई दिए हैं और वह उसे ओढ़कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं, इससे पता चलता है कि उन्हें अब कांग्रेस पर भी भरोसा नहीं रहा, वह चांद-सितारों पर ही भरोसा करते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बाराबंकी के टिकैतनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने राहुल गांधी के ऊपर राजनीतिक हमला बोला. असल में यह दरियाबाद विधानसभा फैजाबाद लोकसभा का हिस्सा है. मौजूदा सांसद लल्लू सिंह ही यहां से भाजपा के प्रत्याशी हैं. उन्हीं के समर्थन में योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित कर रहे थे.