बाराबंकी: जनपद में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य सराहनीय कार्य कर रहे हैं. "विश्व रेडक्रॉस दिवस" के मौके पर कोरोना संकट के दौरान अभूतपूर्व सेवाएं दे रहे रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर रेडक्रॉस के जनक हेनरी ड्यूनेन्ट के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.
बाराबंकी में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों को किया गया सम्मानित
यूपी के बाराबंकी में विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान जनपद में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया.
कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडीएम संदीप गुप्ता ने कोरोना संकट के दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश चन्द्रा ने कहा कि हेनरी ड्यूनेन्ट द्वारा शुरू किए गए इस रेडक्रॉस अभियान ने तमाम पीड़ित मानवता की सेवा की है. जिले की रेडक्रॉस टीम के अगुआ प्रदीप सारंग ने कहा कि रेडक्रॉस हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम करता रहेगा.
रेडक्रॉस एक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसी है, जिसका प्रमुख उद्देश्य रोगियों, घायलों और युद्धकालीन बंदियों की देखरेख करना है. वर्तमान में कोरोना संकट के दौरान बाराबंकी रेडक्रॉस सोसाइटी लगातार पीड़ितों के लिए काम कर रही है.