बाराबंकी: सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने वर्कशॉप का आयोजन किया. इसके माध्यम से ग्रामीण मीडिया किस तरह काम कर रही है इसका फीडबैक लिया जा रहा है. इस वर्कशॉप को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने आयोजित कराया है. कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, पीआईबी के अपर महानिदेशक, उपनिदेशक, डीएम और एसपी समेत जिले के तमाम पत्रकार मौजूद रहे.
वर्कशॉप के जरिये पीआईबी ग्रामीण स्तर के पत्रकारों की मेलिंग लिस्ट भी तैयार कर रही है. ऐसा करने से समय पर न केवल सरकारी योजनाओं से उनको अवगत कराया जा सकेगा, बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा सकेगा. प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के वर्कशॉप आयोजित करने का उद्देश्य है सरकारी योजनाओं की ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति जानना. साथ ही वे इस माध्यम से ग्रामीण पत्रकारों का इन योजनाओं पर फीडबैक भी जानना चाहते हैं. पत्र सूचना शाखा इन्ही पत्रकारों से योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति जानकर केंद्र को भेजेगा.