बाराबंकी:टिकैतनगर थाना क्षेत्र के जेबीएस महाविद्यालय के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर का शव मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक मोरंग-गिट्टी की दुकान पर मजदूरी करता था.
बाराबंकी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मजदूर का शव - बाराबंकी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
यूपी के बाराबंकी जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव पड़ा मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक मोरंग-गिट्टी की दुकान पर मजदूरी करता था.
दरअसल, टिकैतनगर थाना क्षेत्र में बिंद्रा नाम का मजदूर कोटवा धाम में एक मोरंग-गिट्टी की दुकान पर मजदूरी करने जाता था. बीते सोमवार को बिंद्रा घर नहीं पहुंचा. मंगलवार सुबह बिंद्रा का शव जेबीएस महाविद्यालय के सामने मिला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. टिकैतनगर कोतवाल आलोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक के बेटे ने बताया कि पिता की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. वह रोज काम करने कोटवा धाम जाते थे. शाम को वापस घर आते थे, लेकिन कल वापस घर नहीं आए. उनकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. आज सुबह सूचना मिली कि उनका शव जेबीएस महाविद्यालय के पास मिला है.