उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः गांधी जयंती पर महिलाओं ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने की ली शपथ

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में महात्मा गांधी के जयंती के उपलक्ष्य में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ ली. साथ ही महिलाओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली भी निकाली.

प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए निकाली गई रैली.

By

Published : Oct 5, 2019, 9:16 PM IST

बाराबंकीः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ ली. ये महिलाएं नॉन प्लास्टिक बैग बनाकर लोगों को बांटेंगी, ताकि लोग प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर दें. वहीं इन महिलाओं ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली.

प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए निकाली गई रैली.

इसे भी पढ़ें-'प्लास्टिक मुक्त नोएडा' के लिए शुरू किया गया 'स्वच्छता का महाअभियान'

प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूकता रैली
पीएम मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन करने की मंशा पर अमल करते हुए जिले की महिलाओं ने गांधी जी की जयंती के मौके पर प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ ली. यही नहीं इन महिलाओं ने आम जनमानस को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली. इस रैली को डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कलेक्ट्रेट से निकली यह रैली नगर के पटेल तिराहे होती हुई सीएमओ कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई.

आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते घर के पुराने निष्प्रयोज्य कपड़ों से थैले बनाकर अपने आसपास के लोगों को देने की शुरुआत की है. जल्द ही डूडा से लोन लेकर बड़े पैमाने पर नॉन प्लास्टिक बैग बनाने का काम शुरू करेंगे.
-शाइस्ता, जागरूक करने वाली महिला

गांधी जी की यह जयंती खास मायने रखती है. इस दिन सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का फैसला लिया गया है. लिहाजा ये ऐतिहासिक है.
-डॉ आदर्श सिंह, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details