बाराबांकी:महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव बाराबंकी में महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने पीड़ित महिलाओं के मामलों में ढिलाई बरतने वाले पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों में हीलाहवाली की गई, तो पुलिसकर्मियों की खैर नही.
राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने बुधवार को नगर के जिला पंचायत सभागार में तीन मामलों की सुनवाई की. इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए.