उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा : पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने की नारेबाजी, अधिकारी को दी चूड़ियां - महिलाओं ने किया प्रर्दशन

यूपी के बांदा में पानी की समस्या बनी हुई है. पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने जल संस्थान का घेराव कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.

महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान ऑफिस में नारेबाजी की

By

Published : Jul 27, 2019, 7:31 PM IST

बांदा :बरसात के मौसम में भी पानी की समस्या बनी हुई है. जल संस्थान की उदासीनता और लापरवाही के चलते लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान ऑफिस में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को महिलाओं ने चूड़ी भेंट कर कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा हैं तो अधिकारी चूड़ियां पहन ले.

महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर नारेबाजी की.
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
  • बुंदेलखंड के बांदा में पानी की समस्या बनी हुई है.
  • पानी की समस्या के चलते लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
  • क्षेत्र के नोनिया मोहल्ले की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान के आफिस पहुंच गई.
  • महिलाओं ने जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.
  • पानी की समस्या का समाधान न होने पर महिलाओं ने मौजूद अधिकारी को चूड़ियां भेंट की.

पानी की समस्या से हम काफी लंबे समय से परेशान हैं. कई बार अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगाए. मगर अधिकारी पानी की समस्या को लेकर जरा भी सजग नहीं हैं.
-शोभा सिंह, स्थानीय

मोहल्ले में पानी नहीं आता. 50 घर पानी की समस्या से परेशान है. 2 साल से शिकायत कर रहें हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.
-वंदना, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details