बाराबंकी: जिले के देवा थाना क्षेत्र का ऐसा मामला सामने आया है, जहां मां के ससुराल वालों से बेटी के इलाज के लिए पैसे मांगने पर मना कर दिया गया. इस पर नाराज महिला गुलफ्शा पानी की टंकी पर चढ़ गई और करीब पांच घंटे तक चढ़ी रही. वहीं पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब वह थाने में ससुराल वालों की शिकायत करने गई तो ने उसके साथ अभद्रता की गई, जिस पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
गुलफ्शा की शादी 2018 में हुई थी और शादी के महज 6 महीने बाद, 23 फरवरी 2019 को उसके पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. आरोप है कि ससुरालीजनों ने उसके साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया. वहीं गुलफ्शा की दो महीने की बेटी बीमार पड़ गई तो उसने राजधानी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में बेटी को भर्ती कराया और बीमारी का खर्च ससुरालीजनों से मांगा, लेकिन ससुरालीजनों ने मना कर दिया. आक्रोशित पीड़िता पानी की टंकी पर चढ़ गई. काफी समझाने के बाद पांच घंटे के बाद पानी की टंकी से उतरी.