बाराबंकी:समाजवादी सरकार में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रही जरीना उस्मानी ने बीजेपी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में राज्य महिला आयोग ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है जबकि समाजवादी पार्टी में महिला आयोग गांव-गांव शहर-शहर जा जाकर कैम्प लगाकर महिलाओं की समस्याओं का निराकरण करते थे.
जरीना उस्मानी ने कहा कि यही वजह है कि सूबे में महिला उत्पीड़न, बलात्कार और घरेलू हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और महिला आयोग कुछ नहीं कर रहा है. पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग जरीना उस्मानी बाराबंकी में समाजवादी महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आई थी.
जानकारी देती पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग जरीना उस्मानी. समाजवादी सरकार में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रही जरीना उस्मानी ने योगी सरकार में आयोग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. बलात्कार और घरेलू हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन आयोग इन पर गंभीरता नहीं दिखा रहा. जबकि जब समाजवादी सरकार थी और वे आयोग की अध्यक्ष थी तब उनके सदस्य गांव-गांव शहर-शहर जा जाकर महिलाओं की समस्याओं का निराकरण करते थे.
महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग महिलाओं को कमजोर समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. महिलाएं सशक्त हैं. हमारी आधी आबादी है. हमें कमजोर न समझा जाए. हम अपनी ताकत दिखा देंगे और परिवर्तन ला देंगे. इस मौके पर उन्होंने पूर्व में समाजवादी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि अखिलेश सरकार ने महिलाओं का जो सम्मान किया वो किसी दल ने नहीं किया.
इसे भी पढे़ं-17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश : ईटीवी भारत की खबर पर राज्य महिला आयोग ने डीएम को लिखा पत्र