उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, पति समेत छह पर FIR - बाराबंकी में अपराध

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला. मायके वालों ने पति समेत ससुराल के छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

बाराबंकी
बाराबंकी

By

Published : Apr 23, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 12:33 PM IST

बाराबंकीःजिले में एक विवाहिता का शव उसके घर में ही छप्पर से लटकता मिला. घटना से गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पति समेत ससुराल के 6 लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. ससुराल के लोग फरार हैं.

ये है पूरा मामला
जिले में कुर्सी थाना क्षेत्र के बिलन्दीपुर गांव के रहने वाले बृजलाल ने अपनी बेटी रीता की शादी तकरीबन 06 वर्ष पहले देवां थाना क्षेत्र के गौरिया निवासी भगवानदीन के पुत्र आनंद विशाल के साथ की थी. दोनों के एक 3 वर्षीय पुत्री और एक वर्ष का पुत्र है. मायके वालों के अनुसार शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीकठाक रहा लेकिन उसके बाद पति आनंद विशाल और उसके घर वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. इस बात की शिकायत रीता ने कई बार अपने मायके में की. मायके वालों ने समझाबुझाकर उसे जिंदगी काटने को कहा लेकिन ससुराल वालों की प्रताड़ना जारी रही. इस दौरान पति आनंद विशाल घर से बाहर समय काटने लगा जिसको लेकर भी घर में कलह शुरू हो गई.

छप्पर पर फंदे से लटकी मिली विवाहिता
मायके वालों के मुताबिक शुक्रवार को गौरिया गांव के किसी ने फोन करके बताया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. ये सुनते ही मायके वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.आनन फानन ये लोग रीता की ससुराल पहुंचे तो देखा कि वो घर के बाहर छप्पर पर फंदे से लटकी हुई है. उसके पैर जमीन से छू रहे हैं और एक मामूली चिट से उसके गले में फंदा पड़ा हुआ था. ससुराल के सारे लोग फरार थे. यहां तक कि मोहल्ले वाले भी कुछ बताने को तैयार नहीं थे. मौके पर पहुंचे मायके वालों की सूचना पर पहुंची देवां पुलिस ने शव को उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी

ये बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष देवां प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता बृजलाल की तहरीर पर पति आनंद विशाल, उसके पिता भगवान दींन और दादा समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसमें जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी.

Last Updated : Jun 29, 2022, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details