राखी बांधकर ससुराल लौटी नवविवाहिता का फंदा से लटका मिला शव - बाराबंकी पुलिस
बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिव्यांग नवविवाहिता का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
बाराबंकी:जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिव्यांग नवविवाहिता का पेड़ से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों का कहना है कि मृतका रक्षाबंधन त्योहार मनाकर सोमवार को ससुराल गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की कार्रवाई में जुटी है.
मामला जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के अमेरा गांव निवासी स्वर्गीय राजेन्द्र कुमार की 24 वर्षीय पुत्री रेश्मा की शादी बीते 18 जून को मुकौली ग्राम पंचायत के टिकरा गांव निवासी राम मिलन के 28 वर्षीय पुत्र हुबलाल के साथ हुई थी. रेश्मा एक पैर से दिव्यांग थी हुबलाल भी पैर से दिव्यांग है. बताया जाता है कि शादी के बाद से ही किसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था.
सोमवार देर रात हुबलाल ने अपने साले संदीप को फोन करके बताया कि रेश्मा कहीं भाग गई है. ये सुनकर रेश्मा की मां और उसके परिजनों के होश उड़ गए. दरअसल एक दिन पहले ही रक्षाबंधन पर्व के बाद रेश्मा ससुराल गई थी. तभी अगले दिन मंगलवार को उसका शव घर के बाहर लगे नीम के पेड़ से झूलता मिला. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर रेश्मा के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका के परिजनों का कहना है कि रेश्मा के गले मे फंदा तो लगा हुआ था, लेकिन उसके पैर जमीन को छू रहे थे. परिजनों ने पति समेत उसके घर वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया.
प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतका रेश्मा की मां सुमन की तहरीर पर पति हुबलाल, ससुर राम मिलन, देवर संतोष और ननद शिल्पी के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें-जहरीली शराब का कहर: पहले हुई उल्टियां और चली गई आंखों की रोशनी, फिर निकल गयी जान