उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला की संदिग्ध मौत मामले में पति समेत 5 पर केस दर्ज - बाराबंकी खबर

यूपी के बाराबंकी जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने आरोपी पति एडीओ पंचायत समेत पांच लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

महिला की संदिग्ध
महिला की संदिग्ध

By

Published : May 24, 2021, 4:03 PM IST

बाराबंकी :जिले के नगर कोतवाली इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी पति एडीओ पंचायत समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.

पंखे से लटकता मिला था शव

बताते चलें कि ये घटना नगर कोतवाली के भीतरी पीरबटावन मोहल्ला की है. रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव उसके कमरे में पंखे से साड़ी से लटका मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

मौके पर मौजूद पुलिस

परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. दरअसल, रामनगर के मीतपुर निवासी गिन्नीलाल की पुत्री पूजा का विवाह वर्ष 2013 में कोतवाली नगर के भीतरी पीरबटावन मुहल्ले के रहने वाले अभय शुक्ला के साथ हुआ था. मृतका पूजा के भाई राजेश कुमार त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन कम दहेज लाने की बात कहकर उसकी बहन को प्रताड़ित किया करते थे. वे लोग पूजा से 50 लाख रुपयों की मांग करते थे. इसके अलावा उनका कहना था कि हमारे द्वारा संचालित की जा रही दो इंटरलॉकिंग फैक्ट्री में से एक की मांग कर रहे थे. साथ ही मृतका के भाई का आरोप है कि शनिवार को उसका छोटा भाई विवेक बहन से मिलने गया था, तो पूजा ने उससे बताया था कि इन लोगों ने दहेज के लिए उसे उस दिन भी पीटा था. उसने बताया था कि ये लोग उसकी जान ले लेंगे.

पति व देवर गिरफ्तार


मृतका के भाई राजेश त्रिवेदी की तहरीर पर पुलिस ने अभय शुक्ल, सास, देवर अमित शुक्ल, ननद और अभय के बहनोई प्रदीप कुमार द्विवेदी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी पति अभय और देवर को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-फिर बढ़ा राजधानी का प्रदूषण स्तर, दो दिन में 189 पर पहुंचा एक्यूआई लेवल


एडीओ पंचायत है आरोपी पति

आरोपी पति अभय शुक्ल सूरतगंज ब्लॉक का प्रभारी एडीओ पंचायत है. उसके पास पंचायती राज विभाग बाराबंकी कार्यालय में पटल सहायक का भी चार्ज है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details