उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलकर मौत

उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपों को संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

barabanki news
बाराबंकी में महिला की जलकर मौत.

By

Published : Jan 23, 2021, 7:53 AM IST

बाराबंकी:जिले के थाना रामनगर के कादीराबाद मोहल्ले में शुक्रवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका के परिजनों और पड़ोसियों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार महिला दो बच्चों के साथ घर में अकेली रहती थी. पुलिस हत्या और आत्महत्या से संबंधित दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.

घटना के वक्त महिला का रिश्तेदार घर में था मौजूद
मृतका के पड़ोसियों के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर उसके तीन वर्षीय बेटे के रोने की आवाज घर के अंदर से आ रही थी. तभी पड़ोसियों ने उसका दरवाजा खोलकर बच्चे को बाहर निकाला. बच्चा आग में झुलस हुआ था. आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन किसी को महिला के जलने की आशंका नहीं हुई. महिला के जलने की जानकारी तब हुई, जब उसकी सास और ननद घर पहुंची. सास को उसकी बहू जली अवस्था में मृत पड़ी मिली. वहीं मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है. पुलिस तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है.

क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत आग से जलने के बाद हुई प्रतीत हो रही है. उसके सिर पर चोट के निशान नहीं दिखाई दे रहे हैं. घटना के वक्त मृतका का एक रिश्तेदार घर में मौजूद बताया जा रहा है. उससे घटना के बारे में जानकारी की जा रही है. शव के पास से खून से सना डंडा और रस्सी बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार घटना के खुलासे तक जांच जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details