बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी में एक ही क्षेत्र में समान परिस्थिति में एक पखवाड़े के अंदर एक और महिला का शव पाए जाने से हड़कम्प मच गया.सूचना पर पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर हालात का जायजा लिया. मामले की जानकारी पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा भी घटनास्थल पहुंचे. एक ही क्षेत्र में एक ही जैसी परिस्थिति में एक पखवाड़े के अंदर हुई इस दूसरी वारदात को पुलिस ने गम्भीरता से लिया है.एसपी दिनेश कुमार सिंह ने इन दोनों वारदातों के खुलासे के लिए एडिशनल एसपी, 3 क्षेत्राधिकारियों और 08 थानाध्यक्षों को लगाया है.
बताते चलें कि शुक्रवार को सुबह रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के ठठहरा गांव से गुजरने वाले नाले से कुछ दूरी पर ग्रामीणों को चप्पल,कपड़े,एक पायल और एक बोतल पड़ी दिखी. थोड़ी दूर आगे एक 65 वर्षीय महिला का अर्धनग्न अवस्था मे शव पड़ा मिला.मृतका पास के ही एक गांव की रहने वाली थी.परिजनों के मुताबिक महिला गुरुवार की रात शौच के लिए निकली थी लेकिन घर नही लौटी थी.परिजन उसकी खोज कर रहे थे.शव मिलने की खबर पर हड़कम्प मच गया.घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की खासी भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
बाराबंकी में 15 दिनों के भीतर फिर मिला महिला का शव, घटनास्थल और हालात एक जैसे
बाराबंकी में 15 दिनो के भीतर एक और महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है.
बताते चलें कि इससे पहले भी 17 दिसंबर को इन्ही हालातों में यहां से करीब 3 किमी दूर स्थित एक गांव में भी नाले के किनारे एक 65 वर्षीय महिला का संदिग्ध अवस्था मे शव मिला था. एक ही पखवाड़े में दो महिलाओं के शव पाए जाने से पुलिस महकमा सतर्क हो गया है.पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना कर हालात का जायजा लिया. बीती 17 दिसम्बर को हुई महिला की हत्या का अभी खुलासा नही हो सका है और एक और हत्या ने पुलिस महकमे को चुनौती दे डाली. यही नही जुलाई महीने में भी इसी क्षेत्र में इन्ही हालातों में एक महिला का शव पाया गया था. इन तीन महिलाओं के शवों ने पुलिस विभाग की नींदें उड़ा दी हैं.
इन हत्याओं को पुलिस ने चैलेंज के रूप में लेते हुए घटनाओं का बारीकी से अध्धयन करना शुरू कर दिया है. पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने इनके खुलासे के लिए एडिशनल एसपी के साथ साथ क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट,फतेहपुर और सदर को लगाया है. इसके अलावा 08 थानाध्यक्षों को भी लगाया गया है. सीओ रामसनेही घाट हर्षित चौहान ने बताया कि एक जैसी तीनो वारदातें उनके लिए चैलेंज हैं. टीमें लगी हैं जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः गजब! न दरवाजा न दीवार, एक साथ लगा दीं चार टॉयलेट सीटें, Video Viral