बाराबंकी: भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल सिंह की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने राहुल सिंह पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. खास बात यह है कि आरोपी राहुल सिंह ने हत्या को दूसरा रूप देने के लिए पुलिस को लुटेरों द्वारा गोली मारे जाने की बात कह कर मामले को उलझाने की कोशिश की.
पुलिस को राहुल ने किया गुमराह
- बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के कड़सर बिटोरा गांव में रामकुमार सिंह रहते हैं
- रामकुमार सिंह ने अपनी बेटी स्नेहलता की शादी इसी वर्ष 27 जनवरी को राहुल सिंह से की.
- राहुल सिंह मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में रहता है.
- राहुल सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा का नेता है.
- दोनों पति पत्नी मयूर विहार कॉलोनी में रहते थे.
- स्नेहलता मेयो हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टूडेंट्स को पढ़ाती थीं.
- पुलिस को बताई कहानी के मुताबिक राहुल सिंह बीती रात अपनी पत्नी स्नेहलता के साथ पैतृक गांव जा रहा था.
- कोतवाली फतेहपुर में सूरतगंज रोड पर उसकी कार जरखा पुल के निकट पहुंची.
- वहां बदमाशों ने कार को रोक कर लूटपाट करनी शुरू कर दी.
- राहुल के मुताबिक बदमाशों ने स्नेहलता को गोली मार दी.
- गोली लगने से स्नेहलता की मौके पर ही मौत हो गई.