उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट - wife murder

बाराबंकी में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. दरअसल पति शराब पीकर पत्नी से मार-पीट करता था. जिसके बाद नाराज पत्नी के किसी और अवैध संबंध बन गए और पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने प्रेमी से पति की हत्या करा डाली.

मामले की जानकारी देते एडिशनल एसपी.

By

Published : Apr 1, 2019, 7:44 PM IST

बाराबंकी : शादी शुदा प्रेमिका के साथ घर बसाने के चक्कर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति को मौत के घाट उतार दिया. जब इस हत्याकांड का खुलासा हुआ तो सभी हैरत में पड़ गए. फिलहाल पुलिस ने प्रेमी, उसके साथी और साजिश में शामिल रही पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते एडिशनल एसपी.


कुर्सी थाना क्षेत्र के परसादी पुरवा गांव के रहने वाले संतोष कुमार का भाई गुड्डू अचानक शुक्रवार को घर से लापता हो गया था. घर पर उसकी पत्नी मंजू देवी और उसके दो बच्चे थे. दो दिन तलाश करने पर जब गुड्डू का कोई पता नहीं चला तब परिजनों ने रविवार को कुर्सी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उसी दिन शाम को टिकैतगंज के पश्चिम गेहूं के खेत मे गुड्डू का शव पाया गया.


मृतक गुड्डू की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी. मृतक गुड्डू के भाई संतोष ने सन्देह जाहिर करते हुए गांव के ही विमलेश और रामपाल के साथ मृतक की पत्नी मंजू पर हत्या करने का आरोप लगाया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक गुड्डू शराब पीकर आये दिन पत्नी मंजू से झगड़ा करता था जिसके चलते मंजू उससे नफरत करने लगी. इसी दौरान मंजू का गांव के ही युवक विमलेश से अवैध संबंध बन गए . दो सालों से चल रहे इस अवैध संबंध की भनक जब गुड्डू को लगी तो वह मंजू पर नजर रखने लगा. इससे विमलेश और मंजू को मिलने में परेशानी होने लगी.


जिससे विमलेश और मंजू ने गुड्डू को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली . विमलेश ने अपने अधेड़ साथी रामपाल से ये बात बताई तो रामपाल ने उससे दो हजार रुपये के बदले गुड्डू को खत्म कर देने की बात कही. घटना वाले दिन रामपाल ने गुड्डू को बुलाया और तीनों ने शराब पी. जब गुड्डू शराब के नशे में धुत हो गया तो विमलेश और रामपाल उसे गेहूं के खेत मे ले गए. रामपाल पहले से ही बांका छुपाकर ले गया था. विमलेश ने गुड्डू को पकड़ लिया और रामपाल ने बांके से उसकी हत्या कर दी .

ABOUT THE AUTHOR

...view details