बाराबंकी :जैदपुर थाना क्षेत्र के गांव चमरही मजरे बोजा में 18 जुलाई की सुबह जगन्नाथ का शव कमरे में जमीन पर पड़ा मिला था. चीख पुकार करते हुए उसकी पत्नी ने पति की मौत की सूचना लोगों को दी थी. मृतक के भाई सत्यनाम ने भाई की पत्नी और उसके प्रेमी मेराज के बीच अवैध सम्बंध की जानकारी देते हुए दोनों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया था. मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
बाराबंकी में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, गिरफ्तार - बाराबंकी में पति की हत्या
बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया कि प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर युवक की हत्या की गई थी. पुलिस के मुताबिक पति अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या करने की योजना बना रहा था. इससे पहले पत्नी ने ही उसकी हत्या कर डाली.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी : घर में मिला पति का शव, पत्नी पर प्रेमी संग मिलकर हत्या करने का आरोप
आरोप है कि 17 जुलाई की रात जगन्नाथ ने अपने दोस्तों के साथ घर मे बैठकर शराब पी. इस दौरान जगन्नाथ ने अपने दोस्तों से कहा कि मेराज के चलते उसकी बहुत बदनामी हो रही है उसको रास्ते से हटा दिया जाए और फिर जगन्नाथ ने हत्या की योजना बना डाली. जगन्नाथ की इस योजना को उसकी पत्नी ने सुन लिया. थोड़ी देर बाद शराब पीकर जगन्नाथ के साथी चले गए. इसके बाद रात मेराज और जगन्नाथ की पत्नी ने जगन्नाथ की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने हत्या को दुर्घटना बनाने के लिए जगन्नाथ के मृत शरीर को घर के अंदर ले गए और बिजली का एक तार निकालकर उसके पैर में छुआ दिया, जिससे लोगों को लगे कि उसकी मौत करंट लगने से हुई. मेराज शादी शुदा है और उसके दो बच्चे हैं, जबकि जगन्नाथ के पांच बच्चे हैं. जगन्नाथ की हत्या और पत्नी के जेल चले जाने से बच्चे बेसहारा हो गए.