बाराबंकी :जिले में रामसनेही घाट थाना क्षेत्र में करीब पांच दिन पहले हुई युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने पति की हत्या के लिए साजिश रची थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि हत्या गला घोंटकर की गई है. इसी के बाद पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी और हत्याकांड की पूरी कहानी सामने आई.
कुएं में मिला था युवक का शव
रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव निवासी रामजस रावत अपनी पत्नी रूपरानी और दो बच्चों के साथ गांव के किनारे खेत की में झोपड़ी बनाकर रहता था, ताकि फसल की रखवाली हो सके. 23 दिसम्बर को भोर में पत्नी रूपरानी ने घरवालों को बताया कि रात 3 बजे रामजस अचानक कहीं गायब हो गया. इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन शुरू की. थक हारकर रविवार को पत्नी रूपरानी ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. 25 दिसम्बर की शाम गांव से करीब 5 सौ मीटर दूर एक खेत में लगे ट्यूबवेल के कुएं के अंदर शव देखा गया. सूचना पर पुलिस ने शव बाहर निकलवाया. शिनाख्त रामजस के रूप में हुई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जांच की दिशा बदली
रामसनेहीघाट थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उस वक्त माना जा रहा था कि नशे के चलते रामजस ने आत्महत्या कर ली है लेकिन मृतक के पिता और चाचा हत्या किए जाने की आशंका जता रहे थे. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस का माथा ठनका. दरअसल हत्या की वजह मुंह और गला दबाना निकली. लिहाजा मृतक रामजस के पिता बुधराम की तहरीर पर पुलिस ने रामजस की पत्नी और मोहित वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की.