उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर्ग विशेष को दबाकर भाजपा कौन सा राष्ट्रवाद कर रही है- फरीद महफूज किदवाई - nationalism

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे फरीद महफूज ने आरएसएस और भाजपा के राष्ट्रवाद पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रवाद दिखाने की जरूरत थी तब ये लोग घर बैठे थे और आज राष्ट्रवाद की बात कर रहे हैं.

फरीद महफूज किदवाई

By

Published : Aug 10, 2019, 7:28 AM IST

बाराबंकी:समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता फरीद महफूज किदवाई ने शुक्रवार को आरएसएस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा आज राष्ट्रवाद की बात करती है, लेकिन जब इसे राष्ट्रवाद दिखाना चाहिए था. उस समय ये लोग घरों में बैठे थे, जबकि दूसरे लोग देश को आजाद कराने की लड़ाई लड़ रहे थे.

फरीद महफूज किदवाई

क्या है पूरा मामला-

  • समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता फरीद महफूज ने आरएसएस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
  • महफूज ने कहा कि हिन्दुस्तान में रहने और बसने वाले हर इंसान को अपने मुल्क से मोहब्बत रखनी चाहिए.
  • सपा नेता ने कहा कि मौजूदा समय मे एक वर्ग विशेष को दबाकर भाजपा कौन सा राष्ट्रवाद कर रही है.
  • महफूज ने आरोप लगाया कि विशेष कम्यूनिटी के लोगों को मॉब लिंचिंग के जरिये निशाना बनाया जा रहा है.
  • महफूज का आरोप लगाया कि इस सरकार में रिपोर्ट तो लिखी जा रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है.

भारत में रहने वाले हर शख्स को अपने देश भारत के प्रति राष्ट्रप्रेम होना चाहिए. देश से मोहब्बत ही नहीं इसके विकास के लिए हर किसी को अपना पूरा योगदान देना चाहिए.
-फरीद महफूज किदवाई , पूर्व मंत्री सपा सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details