बाराबंकी: जिले में सन 1968 में तैयार किया गया प्राथमिक विद्यालय मरम्मत न होने के कारण पूर्णतया जर्जर हो चुका है. इस जर्जर स्कूल में नौनिहाल शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर हैं. बरसात के दिनों में यहां छत से पानी टपकता है .इससे बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
बाराबंकी: प्राथमिक विद्यालय की जर्जर छत से टपकता है पानी - बाराबंकी समाचार
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जर्जर हो चुके प्राथमिक विद्यालय की छत से बरसात के दिनों में पानी टपक रहा है. इससे स्कूल आने वाले बच्चों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
![बाराबंकी: प्राथमिक विद्यालय की जर्जर छत से टपकता है पानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4075953-thumbnail-3x2-img.jpg)
जर्जर हालात में प्राथमिक विद्यालय
जर्जर हालत में बाराबंकी का प्राथमिक विद्यालय
प्राथमिक विद्यालय की हालत खराब-
- तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम धौसार प्राथमिक विद्यालय काफी जर्जर हो चुका है.
- इस विद्यालय का निर्माण सन 1968 में हुआ था.
- तब से इस विद्यालय में कोई भी मरम्मत कार्य नहीं किया गया है.
- जिसके चलते विद्यालय पूर्णतया जर्जर हो चुका है.
- विद्यालय की दीवार में पीपल का वृक्ष उगने से दीवारें फट चुकी हैं.
- बरसात के दिनों में विद्यालय की छत से पानी टपकता है जिसके चलते बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- विभागीय उदासीनता के चलते इस विद्यालय पर कोई भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहा है.
विद्यालय के भवन के लिए कई बार पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. किंतु कोई अधिकारी इस पर कार्रवाई नहीं की है.जिससे विद्यालय की स्थित जस की तस बनी हुई है.
-राम सागर वर्मा,ग्राम प्रधान