उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर खोला मोर्चा, सीएम आवास का घेराव करने की दी चेतावनी

शुक्रवार को बाराबंकी में दिव्यांगों ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. पीड़ित दिव्यांगों ने परिवहन विभाग के चालकों-परिचालकों पर गंभीर आरोप लगाए.

दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर खोला मोर्चा

By

Published : Nov 15, 2019, 8:57 PM IST

बाराबंकीः परिवहन विभाग के कर्मचारियों खिलाफ दिव्यांगों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया. दरअसल, परिवहन विभाग की बसों के चालकों और परिचालकों की उपेक्षा का शिकार हो रहे दिव्यांगों ने उनके खिलाफ जमकर आरोप लगाए.

दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर खोला मोर्चा

दिव्यांगों का आरोप है कि सरकार दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों को लागू नहीं कर रही है. जिसके चलते उन्हें उपेक्षित परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कई बार आंदोलन के बाद भी उनकी समस्या नहीं सुनी गई.

इसे भी पढ़ेः BJP कार्यकर्ताओं का कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन

दिव्यांगों ने अपने हक के लिए आगामी 3 दिसम्बर को सीएम का घेराव करने की चेतावनी दी है. धरना प्रदर्शन के दौरान पीड़ित दिव्यांग काफी अक्रोशित दिखे. अक्रोश के आवेग में एक दिव्यांग ने चालको-परिचालको को धमकी दी है. पीड़ित हरेंद्र सिंह ने कहा कि 2, 3 और 4 दिसम्बर किसी दिव्यांग के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई तो, विभाग की बस को आग के हवाले कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details