उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव: जैदपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी, 40 मिनट देरी से हुआ मतदान - बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की जैदपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. उपचुनाव में 3,79,754 मतदाता 445 बूथों पर अपना मतदान करेंगे. ईवीएम में गड़बड़ी के चलते 40 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ.

जैदपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी.

By

Published : Oct 21, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 9:25 AM IST

बाराबंकी:जिले की जैदपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. जैदपुर विधानसभा के नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 178 पर 40 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ. ईवीएम में गड़बड़ी के चलते 40 मिनट देरी से आला अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मतदान शुरू कराया.

जैदपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी.

उपचुनाव में इस सीट से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, बसपा से अखिलेश अंबेडकर, भाजपा से अंबरीश रावत और सपा से गौरव रावत चुनावी मैदान में हैं. जैदपुर विधानसभा सीट पर यादव, कुर्मी, रावत और मुस्लिम मुख्य रूप से प्रभावशाली वोटर हैं.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: जैदपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना

जैदपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव

  • जिले के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में 3,79,754 मतदाता हैं.
  • क्षेत्र के 445 बूथों पर मतदान कराया जाएगा.
  • विधानसभा क्षेत्र के 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के केंद्रों पर पहुंच चुके हैं .
  • वर्ष 2017 के आंकड़े की माने तो इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,79,754 है.
  • इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,1,621 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,78,118 है.
  • वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 15 है.
  • हालांकि इस सीट पर 2017 में बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया था.
  • जैदपुर विधानसभा के नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 178 पर 40 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ.
Last Updated : Oct 21, 2019, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details