बाराबंकी: एमएलसी चुनाव के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए सोमवार को जीआईसी ग्राउंड से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. मतदान के लिए पूरे जिले में 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर बने 49 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें 10 बूथों पर शिक्षक एमएलसी और 39 बूथों पर स्नातक एमएलसी के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. कोविड संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइंस के अनुपालन की सख्त हिदायतें दी गई हैं. पूरे जिले को दो सुपर जोन में बांटा गया है, जिनमें 6 जोन बनाए गए हैं.
MLC चुनाव: डिस्पोजेबल ग्लव्स पहनकर मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोटर - कोविड-19
उत्तर प्रदेश में होने वाले शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायतें दी गई हैं. इस दौरान मतदाता डिस्पोजेबल ग्लव्स पहनकर मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
![MLC चुनाव: डिस्पोजेबल ग्लव्स पहनकर मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोटर चुनाव फाइल फोटो.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9715139-360-9715139-1606736189355.jpg)
13 मतदान केंद्र के 49 बूथों पर होगा मतदान
शिक्षक और स्नातक एमएलसी के लिए मंगलवार को पूरे जिले के 13 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. जिले में शिक्षक एमएलसी के लिए 3172 मतदाता हैं. वहीं, स्नातक एमएलसी के लिए 31,158 वोटर्स हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं. पूरे जिले को दो सुपर जोन और 6 जोन में बांटा गया है. चुनाव बैलेट पेपर से होने हैं. स्नातक एमएलसी के लिए सफेद बैलेट पेपर, जबकि शिक्षक एमएलसी के लिए लाल बैलेट पेपर तैयार कराए गए हैं.
जीआईसी ऑडिटोरियम से पार्टियां रवाना
सोमवार को जिलाधिकारी की मौजूदगी में जीआईसी ऑडिटोरियम से पोलिंग पार्टियों को तमाम हिदायतों के साथ रवाना कर दिया गया. इस दौरान कोविड गाइडलाइंस के अनुपालन की सख्त हिदायतें दी गईं हैं. इसके लिए सभी पोलिंग पार्टियों को डिस्पोजेबल ग्लव्स उपलब्ध कराए गए हैं. इन ग्लव्स को पहनकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, फिर इन ग्लव्स को नष्ट कर देंगे.