उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां - code of conduct violation

बाराबंकी से भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत के नामांकन के दौरान आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आचार संहिता अनुपालन में प्रशासन के ऊपर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. वहीं एडिशनल एसपी ने आचार संहिता के उल्लंघन पर विधिक कार्रवाई करने की बात कही है.

भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत के नामांकन जुलूस में आचार संहिता का हुआ उल्लंघन

By

Published : Apr 19, 2019, 2:25 AM IST

बाराबंकी : भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत के नामांकन के दौरान गुरुवार को सत्ता की हनक साफ दिखाई दी. नामांकन जुलूस में जहां आचार संहिता तार-तार हुई. वहीं नियमों की अनदेखी करते हुए प्रत्याशी के साथ दर्जन भर समर्थक नामांकन कक्ष तक पहुंच गए.

भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत के नामांकन जुलूस में आचार संहिता का हुआ उल्लंघन

कांग्रेस ने लगाया आरोप, प्रशासन ने दी सफाई

  • भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत के नामांकन के दौरान रामनगर तिराहे से निकले जुलूस में गाड़ियों के काफिले से शहर में जाम लग गया.
  • यह जुलूस सतरिख नाका, लखपेड़ाबाग, पटेल तिराहा, बस स्टेशन, पुलिस लाइन तिराहा होते हुए गन्ना संस्थान पहुंचा.
  • उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए पहला बैरियर क्रॉस कर लिया. इस दौरान बैरियर पर खड़ी पुलिस सत्ता की हनक के आगे बेबस नजर आई.
  • यही नहीं उपेंद्र रावत के साथ चार विधायक समेत दर्जन भर समर्थक गेट से अंदर भी चले गए.
  • वहीं दूसरे दलों के प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान प्रत्याशी और उसके साथ चार समर्थकों को ही प्रशासन अंदर आने दे रहा था.
  • सत्ता पक्ष के प्रत्याशी के साथ दर्जन भर समर्थकों के अंदर आने पर कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने विरोध जताया.
  • तनुज पुनिया आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है.
  • एडिशनल एसपी आरएस गौतम ने सफाई देते हुए कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. कोई शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

इनकी तरफ से अगर ज्यादा लोग आए हैं तो यह कानूनन गलत है. इसको प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए. अगर नहीं ले रहे हैं तो उनको हम बताएंगे. आचार संहिता सब के लिए बराबरी से लागू नहीं हो रही है.
-तनुज पुनिया, कांग्रेस प्रत्याशी, बाराबंकी


आचार संहिता का समुचित पालन कराया जा रहा है. किसी के साथ किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. पूर्ण निष्पक्षता के साथ समस्त कार्रवाई की जा रही है. जो भी उल्लंघन करते पाया जाएगा, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-आरएस गौतम, एडिशनल एसपी, बाराबंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details