बाराबंकी : भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत के नामांकन के दौरान गुरुवार को सत्ता की हनक साफ दिखाई दी. नामांकन जुलूस में जहां आचार संहिता तार-तार हुई. वहीं नियमों की अनदेखी करते हुए प्रत्याशी के साथ दर्जन भर समर्थक नामांकन कक्ष तक पहुंच गए.
कांग्रेस ने लगाया आरोप, प्रशासन ने दी सफाई
- भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत के नामांकन के दौरान रामनगर तिराहे से निकले जुलूस में गाड़ियों के काफिले से शहर में जाम लग गया.
- यह जुलूस सतरिख नाका, लखपेड़ाबाग, पटेल तिराहा, बस स्टेशन, पुलिस लाइन तिराहा होते हुए गन्ना संस्थान पहुंचा.
- उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए पहला बैरियर क्रॉस कर लिया. इस दौरान बैरियर पर खड़ी पुलिस सत्ता की हनक के आगे बेबस नजर आई.
- यही नहीं उपेंद्र रावत के साथ चार विधायक समेत दर्जन भर समर्थक गेट से अंदर भी चले गए.
- वहीं दूसरे दलों के प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान प्रत्याशी और उसके साथ चार समर्थकों को ही प्रशासन अंदर आने दे रहा था.
- सत्ता पक्ष के प्रत्याशी के साथ दर्जन भर समर्थकों के अंदर आने पर कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने विरोध जताया.
- तनुज पुनिया आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है.
- एडिशनल एसपी आरएस गौतम ने सफाई देते हुए कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. कोई शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.