उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: लोगों ने पुलिसकर्मियों पर बरसाया फूल, सैनिटाइजर और मास्क किया भेंट - पुलिसकर्मियों पर फूलों की वर्षा

बाराबंकी जिले के रामनगर महादेवा पुलिस चौकी के पुलिकर्मियों पर स्थानीय लोगों ने फूलों की वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान लोगों ने उन्हें सैनिटाइजर और मास्क भेंट किए.

showered flowers on policemen in barabanki
showered flowers on policemen in barabanki

By

Published : Apr 12, 2020, 5:55 PM IST

बाराबंकी:जिले के रामनगर महादेवा पुलिस चौकी के पुलिकर्मियों पर लोगों ने फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया है. साथ ही उन्हें मास्क और सैनिटाइजर भी भेंट किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी इंचार्ज क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य कर रहे हैं. जिसे देखने के बाद सभी ने उन्हें सम्मानित करने की इच्छा जाहिर की. इस दौरान हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग इकट्ठे होकर उन्हें सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की जमकर सराहना की.

पुलिसकर्मियों पर लोगों ने की फूलों की वर्षा.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर की पलक बनी मिसाल, 75 हजार मास्क और 3700 लीटर सैनिटाइजर प्रशासन को दिए

स्थानीय अनिल अवस्थी ने बताया कि चौकी इंचार्ज इस क्षेत्र में एक गार्जियन की तरह अपना फर्ज निभा रहे हैं. सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी कर रहे हैं. साथ ही भूखे लोगों को खाना खिलाने और जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने की भी व्यवस्था की है. जिससे किसी ग्रामीण को कोई दिक्कत नहीं होती. वह ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक लोकप्रिय चौकी इंचार्ज के नजरिए से पहचाने जाते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details