बाराबंकीः कोरोना योद्धाओं पर टिकैतनगर के ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया. टिकैत नगर किराना मर्चेंट एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने राशन के 25 पैकेट भी लोगों में वितरित किए.
बाराबंकी : कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने किया स्वागत - पुष्प वर्षा
बाराबंकी में कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने स्वागत किया. कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे फ्रंट लाइन योद्धाओं को ग्रामीणों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
कोरोना योद्धाओं का सम्मान
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इससे बचाने के लिए कोरोना वॉरियर्स दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घरों में रहने की अपील प्रशासन द्वारा की जा रही है.
टिकैतनगर के सभासद सचिन कौशल ने बताया कि टिकैतनगर में सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया है. से सभी बिना अपने जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. हम सबने इन लोगों का हौसला बढ़ाया है.