उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: ग्राम प्रधान पर विकास के कार्य न कराने के आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - barabanki today news

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रामसनेही घाट तहसील क्षेत्र के ब्लॉक पूरे डलाई के खमौली गांव के लोगों ने गांव के प्रधान पर गांव का विकास न करने का आरोप लगाया है. गांव वालों ने गांव में जलभराव होने के कारण प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.

जलभराव

By

Published : Sep 2, 2019, 11:33 AM IST

बाराबंकी: जनपद के रामसनेही घाट तहसील क्षेत्र के ब्लॉक पूरे डलाई के खमौली गांव में रोड पर जलभराव की समस्या को लेकर गांव वालों ने प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा ग्राम प्रधान के ऊपर गांव में विकास न करने का आरोप लगाया. गांव वालों का का कहना है कि गांव में जलभराव की समस्या को लेकर कई बार एसडीएम से शिकायत की कई किन्तु अभी तक शिकायत का कोई निस्तारण नहीं किया गया.

गांव में जलभराव की समस्या.

प्रधान पर आरोप -

  • जिले के ब्लॉक पूरे डलाई के खमौली गांव का है मामला.
  • गांव में काफी दिन से जलभराव की समस्या चल रही है.
  • इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार ब्लाक स्तर पर व एसडीएम से की.
  • अभी तक उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया.
  • जलभराव की वजह से गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.
  • ग्रमीणों ने प्रधान पर गांव का विकास न कराने का भी आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें -सोनभद्र: गांजे के साथ प्रधान सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

यहां के लोगों ने कई बार विधायक से भी इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन विधायक ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी गांव की समस्या को लेकर शिकायत की गई. वहां से भी उनको केवल आश्वासन ही मिला कि आपकी समस्या जल्द दूर करा दी जाएगी, जिससे गांव वालों में भारी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details